ग्वालियर से प्रवीण पाठक और मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार होंगे कांग्रेस प्रत्याशी

ग्वालियर से प्रवीण पाठक और मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार होंगे कांग्रेस प्रत्याशी
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर से प्रवीण पाठक और मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार होंगे कांग्रेस प्रत्याशी


नई दिल्ली, 6 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस ने लोकसभा के लिए छह उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इस सूची में दादरा नगर हवेली की एक, गाेवा की दो और मध्यप्रदेश तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से प्रवीण पाठक, खंडवा से नरेंद्र पटेल और मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार काे प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने उत्तरी गोवा से रामाकांत खलप को, दक्षिणी गोवा से कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस को और दादरा नगर हवेली सीट से अजीत रामजी भाई महला को प्रत्याशी बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story