कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के आरोप पर भाजपा का पलटवार, आरोपों को बताया बेबुनियाद

कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के आरोप पर भाजपा का पलटवार, आरोपों को बताया बेबुनियाद
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के आरोप पर भाजपा का पलटवार, आरोपों को बताया बेबुनियाद


नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। बैंक खातों को फ्रीज करने के मामले में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने इन आरोपों का खंडन किया है।

रवि शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा पर लगाया गया आरोप कि उनका अकाउंट भाजपा के दबाव में फ्रीज किया गया है, यह पूरी तरह से बेबुनियाद है। प्रसाद ने कांग्रेस के आरोप की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने लिए पैसे की अच्छी व्यवस्था करती है, भ्रष्टाचार भी करती है लेकिन हिसाब-किताब नहीं करती है।

यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ की गई कार्रवाई को आयकर विभाग की रूटीन प्रक्रिया बताते हुए कहा कि भाजपा का इससे कोई लेना-देना ही नहीं है, यह एक नियमित आयकर प्रक्रिया थी। इस प्रक्रिया के तहत 105 करोड़ रुपये के टैक्स की मांग की गई, कांग्रेस ने इसके खिलाफ अपील की, जिसमें 20 प्रतिशत राशि जमा करनी पड़ती है लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ 78 लाख जमा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story