कांग्रेस पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 294 सीट पर लड़ेगी

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 294 सीट पर लड़ेगी


आसनसोल, 21 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से रविवार को बर्नपुर मिडटाउन क्लब में बीएलए-2 के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा जम्मू काश्मीर के विधायक गुलाम अहमद मीर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पिछले एक साल में जोश की कमी देखी गई है। जहां भी गठबंधन हुआ है, वहां कैडर कमजोर हुआ है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में दिन-प्रतिदिन उत्साह की कमी आयी है तथा राष्ट्रीयता का भाव भी खत्म होता जा रहा है। देश जितने रंगों में बटेगा एकता भी कमजोर होती जाएगी। कांग्रेस मणिपुर से लेकर मुंबई तक तथा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक देश को इकट्ठा रख सकती है। फिलहाल अभी तो कांग्रेस जीरो पर है। यह कोई शर्म की बात नहीं है लेकिन पश्चिम बंगाल में आने वाले 2026 विधानसभा चुनाव में में 294 सीटों पर लड़ेगी। तभी आगे की नर्सरी तैयार होगी। पूरी कोशिश के साथ बंगाल में चुनाव लड़ेंगे। देखना यह होगा कि पश्चिम बंगाल के लोग क्या रिजल्ट देते है। हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। एक पार्टी एक एजेंडा खड़ी करती है। दूसरी पार्टी दूसरी एजेंडा खड़ी करती है। कांग्रेस को व्यवहारिक विकल्प के रूप में खड़ा होना होगा। आसनसोल में जिला कमेटी की बात करें तो यहां की यूनिट जो तय करेगी हम उसे पर आगे विचार करेंगे। उसी निर्णय के साथ आगे चलेंगे। यहां के यूनिट पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार, जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, इंटक नेता हरजीत सिंह तथा विभिन्न ब्लॉक के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की सरकार थी। तब इस क्षेत्र में कई कारखाने थे। जहां पर हजारों लोगों को रोजगार मिला करता था लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार पश्चिम बंगाल में नहीं है, कल कारखाने बंद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल सिर्फ अपना निजी स्वार्थ को पहचानती है। कांग्रेस को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में वह सभी सीटों पर प्रतिद्वंद्विता करेगे। इस तरह से लोगों का समर्थन प्राप्त होगा। इससे आने वाले समय में बंगाल में कांग्रेस के नेतृत्व में एक बार फिर औद्योगिकरण में नया मोड़ आएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा

Share this story