मेरठ के युवक ने दुबई से फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक
मेरठ, 16 दिसंबर (हि.स.)। दुबई में नौकरी कर रहे उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक युवक ने अपनी पत्नी से फोन पर गाली-गलौच करते हुए तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जिले के लोहियानगर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेउल्लापुर की रहने वाली अलीशा पुत्री अशरफ का निकाह तीन वर्ष पूर्व लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर के रहने वाले आदिल पुत्र नसीम के साथ हुआ था। शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति निकाह के कुछ समय बाद ही दुबई चला गया। इस दौरान पति का बहनोई पीड़िता पर गलत नजर रखने लगा। उसने दुष्कर्म का भी प्रयास किया। शिकायत करने पर सास-ससुर और ननद ने महिला के साथ मारपीट की। मामले की जानकारी महिला ने जब दुबई में नौकरी कर रहे पति को दी तो पति ने पीड़िता के साथ गाली-गलौच करते हुए फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने मायके वालों को दी। मायके वालों ने लोहियानगर थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।