राष्ट्रपति पर संसद में टिप्पणी करने के मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ रांची के थाने में दी गई शिकायत

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति पर संसद में टिप्पणी करने के मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ रांची के थाने में दी गई शिकायत


राष्ट्रपति पर संसद में टिप्पणी करने के मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ रांची के थाने में दी गई शिकायत


रांची, 04 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर संसद में टिप्पणी को लेकर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ

झारखंड की राजधानी रांची के थाने में मंगलवार को शिकायत दी गयी है। रांची की नामकुम की रहने वाली अंजली लकड़ा ने सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की धाराओं के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

अंजलि ने अपने आवेदन में लिखा है कि 31 जनवरी 2025 को संसद में बजट सत्र के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी के द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लेकर बोरिंग, पूअर लेडी और गरीब महिला शब्द का इस्तेमाल किया गया है। आवेदन में लिखा गया कि राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रपति को बोरिंग कहकर अपमानित करना और सोनिया गांधी के द्वारा राष्ट्रपति को पूअर लेडी, असहाय, लाचार, गरीब महिला और थकी हुई कहकर भारत के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति, भारत के प्रथम नागरिक, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के पद पर आसीन अनुसूचित जनजाति की आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सोची समझी साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

यह पूरे देश के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति की आदिवासी समाज का भी अपमान है। अंजली लकड़ा ने अपने आवेदन में यह आग्रह किया है कि मामले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 के अंतर्गत उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी महेश मुंडा ने बताया कि आवेदन मिला है, पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story