एयरपोर्ट दुर्घटना में मृतक परिजनों को 20 लाख व घायलों को 3 लाख का मुआवजा : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

एयरपोर्ट दुर्घटना में मृतक परिजनों को 20 लाख व घायलों को 3 लाख का मुआवजा : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री
WhatsApp Channel Join Now
एयरपोर्ट दुर्घटना में मृतक परिजनों को 20 लाख व घायलों को 3 लाख का मुआवजा : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री


नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) टर्मिनल दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनाें को 20 लाख और घायलों के लिए 3 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

शुक्रवार सुबह टर्मिनल पर यह हादसा हुआ और मंत्री घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे थे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु घटनास्थल पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट का बाहरी हिस्सा ढह गया। इसका निर्माण 2009 में हुआ था।

उन्होंने कहा कि हम इस दुखद घटना के शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। घायलों की देखभाल की जा रही है। दुर्घटना के दौरान अग्नि सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ, एनडीआरएफ की टीमें भी मौजूद थीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्सों में स्थिति नियंत्रण में है। हर चीज की गहनता से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story