पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंसा को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मुख्य सचिव को भेजा नोटिस
नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। सड़कों पर उतरी महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख समेत अन्य नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। टीएमसी और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट में 13 नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है। नोटिस में पश्चिम बंगाल सरकार को इस घटना को रोकने और की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट तीन दिन के अंदर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
क्या है पूरा मामला
केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल को फंड न देने को लेकर टीएमसी नेताओं ने संदेशखाली के त्रिमोहानी बाजार में लोगों के साथ मिलकर रैली निकाली थी। इस रैली में शाहजहां शेख के नारे लगाने पर बवाल मच गया। संदेशखाली की महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर रैली को रोकने की कोशिश की। इस दौरान दोनों ओर से मारपीट हुई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए ।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।