उत्तर भारत में अगले तीन दिन तक ठंड से राहत नहीं

उत्तर भारत में अगले तीन दिन तक ठंड से राहत नहीं
WhatsApp Channel Join Now
उत्तर भारत में अगले तीन दिन तक ठंड से राहत नहीं


नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में अगले तीन दिन तक ठंड से कोई राहत नहीं है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने का अनुमान है और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story