कोयला व लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोड-शाे का होगा आयोजन

कोयला व लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोड-शाे का होगा आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
कोयला व लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोड-शाे का होगा आयोजन


नई दिल्ली, 20 फ़रवरी (हि.स.)। भारत सरकार का कोयला मंत्रालय 21 फरवरी को एक रोड शो आयोजित करने जा रहा है। इस रोड-शाे का उद्देश्य देश भर में कोयला व लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं के विकास और उसे व्यापक रूप से अपनाने को बढ़ावा देना है। कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीना इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक भारत सरकार ने देश की भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला व लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने की एक योजना को मंजूरी दे दी है। स्वीकृत योजना के अनुसार कोयला मंत्रालय द्वारा 3 श्रेणियों के तहत कोयला व लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं के लिए 8,500 करोड़ रुपये का निवेश परिव्यय प्रदान किया जाएगा।

यह कार्यक्रम कोयला व लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं से जुड़े अवसरों और बाधाओं पर चर्चा करने के लिए नीति निर्माताओं, लाइसेंसदाताओं, ईपीसी एजेंसियों, पीएमसी सलाहकारों, उद्योग के अग्रदूतों और निवेशकों सहित प्रमुख हितधारकों को बुलाएगा। प्रतिभागी व्यावहारिक बातचीत में शामिल होंगे। सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करेंगे और भारत में गैसीकरण पहल के विकास को बढ़ावा देने के लिए सहयोग के रास्ते तलाशेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story