नौसेना प्रमुख एडमिरल त्रिपाठी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर रवाना
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी सोमवार को यूएई की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। इस यात्रा का उद्देश्य सभी क्षेत्रों में गहन होती व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अनुरूप दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना, भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को मजबूत करना और दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशना है। एडमिरल त्रिपाठी इस दौरान यूएई नौसेना बलों के कमांडर रियर एडमिरल पायलट सईद बिन हमदान अल नाहयान और यूएई के अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। उनका यूएई के नेशनल डिफेंस कॉलेज का भी दौरा करने का कार्यक्रम है, जहां वे छात्र अधिकारियों से बातचीत करेंगे। यात्रा के दौरान सीएनएस भारत-यूएई द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास के तीसरे संस्करण के आयोजन को भी देखेंगे। भारतीय नौसेना और संयुक्त अरब अमीरात नौसेना के बीच सहयोगात्मक कार्यकलापों में बंदरगाहों पर बातचीत, द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास और पारस्परिक दौरे, नौसेना से नौसेना स्टाफ वार्ता, साथ ही संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) के माध्यम से परिचालन संबंधी बातचीत शामिल है।
-----------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।