​समुद्री संबंधों को मजबूत करने के लिए नौसेना प्रमुख इंडोनेशिया की यात्रा पर रवाना

WhatsApp Channel Join Now
​समुद्री संबंधों को मजबूत करने के लिए नौसेना प्रमुख इंडोनेशिया की यात्रा पर रवाना


- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-इंडोनेशिया समुद्री सहयोग के साझा दृष्टिकोण के अनुरूप है यह यात्रा

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (हि.स.)। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी इंडोनेशिया की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शनिवार को रवाना हुए हैं। उनकी यह यात्रा भारत और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। एडमिरल त्रिपाठी की 15-18 दिसंबर तक इंडोनेशियाई यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत समुद्री संबंधों को रेखांकित करती है, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-इंडोनेशिया समुद्री सहयोग के साझा दृष्टिकोण के अनुरूप है।

कैप्टन विवेक मधवाल के मुताबिक इस यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल सजाफ्री सजामसोएद्दीन (सेवानिवृत्त), इंडोनेशियाई सशस्त्र बलों के कमांडर जनरल अगुस सुबियांटो और इंडोनेशियाई नौसेना के चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल मुहम्मद अली सहित इंडोनेशियाई सरकार और रक्षा अधिकारियों के शीर्ष स्तर के साथ द्विपक्षीय चर्चा में शामिल होंगे। चर्चाओं में रक्षा सहयोग के क्षेत्रों, विशेष रूप से समुद्री सुरक्षा, संयुक्त प्रशिक्षण पहल और दोनों नौसेनाओं के बीच परिचालन सहयोग को और मजबूत करने के अवसरों की खोज के व्यापक दायरे को शामिल किए जाने की उम्मीद है।​

उन्होंने बताया कि दोनों नौसेनाओं के बीच मौजूदा समुद्री सहयोग में संयुक्त अभ्यास, बंदरगाहों का दौरा और क्षमता निर्माण के उद्देश्य से प्रशिक्षण पहल सहित कई गतिविधियां शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पर 10 दिसंबर से 43वीं भारत और इंडोनेशिया की समन्वित गश्त चल रही है, जो 18 दिसंबर तक चलेगी। एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी की इंडोनेशिया में भागीदारी से दोनों नौसेनाओं के बीच मित्रता और सहयोग के बंधन और मजबूत होने की उम्मीद है, जिससे आपसी हितों के क्षेत्रों में सहयोग में वृद्धि सुनिश्चित होगी।

-------------------------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story