मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावोस में पहले दिन किया 70 हजार करोड़ का एमओयू

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावोस में पहले दिन किया 70 हजार करोड़ का एमओयू
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावोस में पहले दिन किया 70 हजार करोड़ का एमओयू


मुंबई, 17 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्विटजरलैंड स्थित दावोस में मैग्नेटिक महाराष्ट्र के अत्याधुनिक हॉल में 70 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किये। महाराष्ट्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हब बनाने के लिए 4000 करोड़ रुपये के निवेश पर भी समझौता हुआ है।

दावोस में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्योग मंत्री उदय सामंत की मौजूदगी में आईनॉक्स एयर प्रोडक्शन के साथ 25 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कंपनी के प्रमुख सिद्धार्थ जैन से चर्चा की। अमेरिका की प्रमुख औद्योगिक गैस उत्पादक कंपनी आईनॉक्स महाराष्ट्र में हरित हाइड्रोजन परियोजना स्थापित करना चाहती है। इस संदर्भ में जैन ने मुख्यमंत्री से महाराष्ट्र में हरित हाइड्रोजन और अमोनिया परियोजनाएं शुरू करने के बारे में भी चर्चा की।

सबसे बड़े औद्योगिक समूहों में से एक बीसी जिंदल के साथ आज 41 हजार करोड़ के एमओयू पर भी हस्ताक्षर किये गये। इससे महाराष्ट्र में इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण के क्षेत्र में 5000 नौकरियां पैदा होंगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब के लिए 4000 करोड़ रुपये का अनुबंध, महाप्रीत और अमेरिका प्रेडिक्शन ने महाराष्ट्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हब बनाने के लिए 4000 करोड़ रुपये के निवेश पर हस्ताक्षर किए गए।

यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला प्रोजेक्ट है। एमओयू पर हस्ताक्षर के समय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्योग मंत्री उदय सामंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव भूषण गगरानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ब्रिजेश सिंह, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव हर्षदीप कांबले, एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपिन शर्मा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story