कई देश महाराष्ट्र में निवेश करने के इच्छुक हैं : एकनाथ शिंदे

कई देश महाराष्ट्र में निवेश करने के इच्छुक हैं : एकनाथ शिंदे
WhatsApp Channel Join Now
कई देश महाराष्ट्र में निवेश करने के इच्छुक हैं : एकनाथ शिंदे


कहा- 3 लाख 53 हजार करोड़ से अधिक के विदेशी निवेश एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए

मुंबई, 19 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विश्व के कई देश महाराष्ट्र में विदेशी निवेश करने के लिए इच्छुक हैं। हाल ही में दावोस में हुए विश्व आर्थिक सम्मेलन में महाराष्ट्र में विदेशी निवेश का रुझान बड़े पैमाने पर देखने को मिला है। कई देश महाराष्ट्र राज्य में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि उन्हें इसमें विश्वास है। इसलिए इस वर्ष 3 लाख 53 हजार करोड़ से अधिक के विदेशी निवेश एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं और एक से डेढ़ लाख करोड़ के अन्य समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोलापुर में प्रधानमंत्री आवास परियोजना के लोकार्पण के मौके पर यह बात कही। सीएम शिंदे ने सोलापुर के रे नगर में आवास परियोजना के पहले चरण के पूरा होने और 15,000 निवासियों को घर मिलने पर खुशी व्यक्त की। सीएम शिंदे ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की प्रगति में बहुत योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कई बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं आ रही हैं। दावोस में जब कई देशों के नेता, प्रशासक, उद्यमी और निवेशक मिले तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया और मुख्यमंत्री शिंदे ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मोदी पूरी दुनिया में देश का महत्व बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिंदे ने खुशी व्यक्त की कि रे नगर में आवास परियोजना का पहला चरण पूरा हो गया है और पंद्रह हजार नागरिकों को उनके पक्के घर मिल रहे हैं और उन सभी परिवारों को शुभकामनाएं दीं। प्रारंभ में, रे नगर फेडरेशन और हाउसिंग प्रोजेक्ट के मुख्य प्रमोटर नरसैया एडम ने इस परियोजना के बारे में परिचय दिया। उन्होंने इस हाउसिंग प्रोजेक्ट के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story