मुख्यमंत्री डॉ. सरमा आधिकारिक यात्रा पर भूटान पहुंचे
![मुख्यमंत्री डॉ. सरमा आधिकारिक यात्रा पर भूटान पहुंचे](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/downloaded/98f8973272b16fffa226f45cbb4a9f77.jpg)
गुवाहाटी, 16 दिसंबर (हि.स.)। भूटान की रॉयल सरकार के आमंत्रण पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा सोमवार को भूटान पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री की इस सरकारी यात्रा में उनके साथ राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री सरमा 19 दिसंबर तक भूटान के प्रवास पर रहेंगे।
डॉ. सरमा अपनी यात्रा के दौरान भूटान के राजा और प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ सरमा भूटान के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भी भाग लेंगे। असम के मुख्यमंत्री की भूटान की पहली आधिकारिक यात्रा है। भूटान और असम के बीच ऐतिहासिक रूप से प्रगाढ़ मित्रता और पड़ोसी संबंध हैं। यह यात्रा इन संबंधों को और मजबूत करेगी और भूटान व असम के बीच और भी घनिष्ठ संबंध स्थापित करने में सहायक होगी। डॉ सरमा की यह यात्रा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।