अपहरण, लूट, पलायन, नरसंहार का राज्य अब फिर से बिहार को नहीं बनने दिया जाएगा : नीतीश कुमार

अपहरण, लूट, पलायन, नरसंहार का राज्य अब फिर से बिहार को नहीं बनने दिया जाएगा : नीतीश कुमार
WhatsApp Channel Join Now
अपहरण, लूट, पलायन, नरसंहार का राज्य अब फिर से बिहार को नहीं बनने दिया जाएगा : नीतीश कुमार


पटना/रोहतास, 24 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को काराकाट से राजग उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपहरण, लूट, पलायन, नरसंहार का राज्य अब फिर से बिहार को नहीं बनने दिया जाएगा। भाजपा के साथ मिलकर बिहार को बड़ी मुश्किल से पटरी पर लाये हैं। अब लोग बिना किसी भय के रात में भी घूमने निकलते हैं। हमने यहां कानून का राज स्थापित किया है। अब बिहार में कोई गलत काम करने वाला सिर उठा के नहीं चल सकता।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने दो बार उन्हें (लालू परिवार) को मौका दिया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। वे लोग हमेशा से बिहार को लूटने की मंशा पाले हुए हैं जिसके चलते हमने अपना रास्ता अलग कर लिया। पुलिस विभाग में 30 हजार महिला नौकरी कर रही हैं। शिक्षक नियोजन में 50 प्रतिशत तथा ग्राम पंचायत नगर निकाय में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर हमने महिला समाज का आर्थिक उत्थान करने का काम किया है। हमने प्रदेश में आठ लाख लोगों को नौकरी दी। प्रदेश में सड़क, बिजली, सरकारी अस्पताल में दवा की व्यवस्था की है। आज लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है।

नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि उनके (तेजस्वी यादव) के पिता के शासन काल में यहां क्या था ? लोग उसे भूले नहीं हैं। अब जनता बहकावे में नहीं आने वाली। उन्होंने एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के गले में माला डालते हुए लोगों से हाथ उठाकर जीत दिलाने का भरोसा मांगा।

नीतीश कुमार की सभा में मोदी नाम का भरोसा दिखा। खुद मुख्यमंत्री बोले पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का आप समर्थन करें। जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी बोल पड़े, आप पीएम मोदी के लिए वोट करें। उनके नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां सहित मंच पर जितने भी नेता थे सभी ने मोदी का नाम लिया और उनके नेतृत्व में समर्थन की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / गोविन्द/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story