मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ किए रामलला के दर्शन
अयोध्या, 09 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। इसके पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंग बली का दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ करीब घंटे तक अयोध्या में रहेंगे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी के मुताबिक हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का अवलोकन किया। अस्थायी गर्भगृह में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मुख्यमंत्री योगी अपने मंत्रिमंडल की बैठक कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक बैठक के लिए एक घंटे का समय आरक्षित रखा गया है। कैबिनेट बैठक को लेकर बुधवार को ही मंडलायुक्त गौरवदयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी राजकरन नय्यर ने रामनगरी के प्रमुख स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/आमोदकांत /पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।