मप्रः मुख्यमंत्री डॉ यादव को प्रयागराज महाकुंभ-2025 के लिए किया आमंत्रित

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ यादव को प्रयागराज महाकुंभ-2025 के लिए किया आमंत्रित


भोपाल, 15 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-दुनिया भर से करोड़ों लोगों के आने की संभावना है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए आमंत्रित किया गया है।

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और उद्यान एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भोपाल प्रवास के दौरान रविवार देर शाम मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को गंगा जल का कलश और प्रयागराज महाकुंभ-2025 का निमंत्रण-पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस वृहद आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story