केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा


गुवाहाटी/नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। असम सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने बीच आपसी महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

चर्चा के दौरान खास तौर पर असम में निवेश को आगे बढ़ाने और नई खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को समर्थन देने पर जोर दिया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. सरमा हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व में गठित लगातार तीसरी बार राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story