धामी बोले, सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

धामी बोले, सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
WhatsApp Channel Join Now
धामी बोले, सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता


धामी बोले, सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता


उत्तरकाशी 13, नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री हाइवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री धामी सोमवार को घटनास्थल सिलक्यारा टनल पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन टनल में हुए भू-धंसाव का निरीक्षण किया। उन्होंने बचाव कार्य के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल संचालन और फंसे हुए श्रमिकों के यथाशीघ्र सकुशल बाहर निकालने के लिए स्वयं घटनास्थल पर अधिकारियों एवं बचाव दल के बीच मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। उन्हाेंने राहत और बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों और विभिन्न एजेंसियों को परस्पर बेहतर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य पूरी तेजी से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के लिए बाहर से जिस तरह की भी सामग्री और विशेषज्ञता की आवश्यकता होगी, उसे सरकार शीघ्र उपलब्ध कराएगी।

गौरतलब है कि रविवार को तड़के निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में हुए भू धंसाव के कारण 40 मजदूर फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए विभिन्न एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अभी तक सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उन्हें आक्सीजन और भोजन की व्यवस्था की गई है।

इस मौके पर आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे क्षेत्रीय विधायक, डीएम अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, अनुज कुमार ,सुरेंद्र सिंह भंडारी, स्वराज विद्वान, डंडा प्रमुख शैलेंद्र सिंह कोहली, आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story