दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कैबिनेट सहयोगियों के साथ स्वर्ण मंदिर में माथा टेका

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कैबिनेट सहयोगियों के साथ स्वर्ण मंदिर में माथा टेका


नई दिल्ली, 8 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ आज अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और सेवा कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पवित्र स्थल के दर्शन मात्र से ही अद्भुत शांति की अनुभूति होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) केवल एक धरोहर नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और सेवा का दिव्य केंद्र है, जहां आस्था कर्म में बदलती है और भक्ति चरित्र गढ़ती है। उन्होंने कहा कि यहां सरबत दा भला की अरदास की और सभी के सुख, स्वास्थ्य व कल्याण के लिए प्रार्थना की।

दिल्ली के लाल किले पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित भव्य समागम का सफलतापूर्वक आयोजन होना, वाहेगुरु जी की अनंत कृपा और गुरु साहिब का अपार आशीर्वाद है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम गुरु साहिब का शुकराना करने आए हैं, जिन्होंने लाल किले पर हमें सेवा का सौभाग्य दिया और गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित सफल समागम आयोजित करने की कृपा बख़्शी। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस मनाने का फैसला हुआ, तो दिल्ली सरकार ने भी इसे मनाने का फैसला लिया। दिल्ली सरकार ने जहां लाल किले पर गुरु साहिब की शहादत हुई थी वहां एक बड़ा समागम करने की सोची। पूरी तैयारी के साथ दिल्ली सरकार ने दिल्ली में एक बड़ा समागम किया। इसमें लाखों श्रद्धालुओं ने वहां मत्था टेका। उन्होंने कहा कि इस समागम से कुछ दिन पहले लाल किले के पास आतंकी हमला हुआ था, इसलिए मन में थोड़ा डर था, लेकिन भव्य समागम बिना किसी कठिनाई के, सुचारू रूप से और उचित ढंग से संपन्न हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story