मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा की कमान संभाली, समीक्षा बैठक के बाद जाएंगे बड़कोट

मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा की कमान संभाली, समीक्षा बैठक के बाद जाएंगे बड़कोट
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा की कमान संभाली, समीक्षा बैठक के बाद जाएंगे बड़कोट












देहरादून, 17 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बैठक के बाद मुख्यमंत्री बड़कोट जाएंगे। यमुनोत्री धाम यात्रा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने देशभर भर के अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम को टालकर चारधाम यात्रा की कमान खुद संभाल ली है। उसका असर जल्द देखने को मिलेगा। धामी का कहना है कि तीर्थयात्रियों को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित दर्शन कराना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने पहले की बैठकों में अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर यात्रा से जुड़ी हर व्यवस्था देखने को कहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story