राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने संभाला कार्यभार, बोले- मैं भावुक और नतमस्तक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने संभाला कार्यभार, बोले- मैं भावुक और नतमस्तक
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने संभाला कार्यभार, बोले- मैं भावुक और नतमस्तक


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने संभाला कार्यभार, बोले- मैं भावुक और नतमस्तक


जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को शपथ लेने के बाद दोपहर बाद कार्यभार ग्रहण किया। भजनलाल शर्मा ने सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।

शपथ के बाद भजनलाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, मैं भावुक और नतमस्तक हूं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है। राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने सचिवालय पहुंचकर पूजा-पाठ के साथ मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी ने भी सचिवालय में चार्ज संभाल लिया।

भजनलाल शर्मा ने शुभ मुहूर्त में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करवाने के लिए उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई केंद्रीय मंत्री सचिवालय पहुंचे थे। पदभार ग्रहण करने के बाद भजनलाल ने वसुंधरा राजे को मिठाई खिलाई, वहीं वसुंधरा ने भजनलाल के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री शर्मा के कार्यभार संभालने के साथ ही उनके ऑफिस में तीन आईएएस अफसरों की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं। टी रविकांत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव, आनंदी को सचिव और सौम्या झा को संयुक्त सचिव बनाया गया है। तीनों की नियुक्तियां अस्थायी तौर पर की गई हैं, तीनों अपने मौजूदा पदों पर भी काम करते रहेंगे।

गहलोत, वसुंधरा और गजेंद्र सिंह शेखावत की हंसी-मजाक

शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आकर्षण के केंद्र बने रहे। तीनों नेता एक साथ बैठे दिखाई दिए और देर तक हंसी-मजाक करते रहे। अशोक गहलोत शपथ ग्रहण शुरू होने के करीब एक घंटे पहले ही अल्बर्ट हॉल पहुंच गए थे। वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे के साथ बैठे थे। तीनों देर तक हंसी-मजाक करते रहे, जबकि गहलोत और शेखावत के बीच अदावत जगजाहिर है और वसुंधरा भी पूर्व कार्यकाल में गजेंद्र सिंह की खिलाफत करती रहीं हैं।

तीन मंचों पर विराजे अतिथि

शपथ ग्रहण समारोह में अल्बर्ट हाल के समक्ष तीन मंच बनाए गए थे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद, राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी तथा प्रेमचंद बैरवा मौजूद रहे। बांई ओर के मंच पर साधु-संतों को विराजित किया गया वहीं दाएं ओर के मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अनेक केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

आज जन्मदिन, शपथ से पहले मां-बाप के पैर धोए

भजनलाल शर्मा का आज जन्मदिन भी है। उनके परिवार ने अपने अस्थायी ठिकाने पावर हाउस गेस्ट हाउस में बर्थ डे सेलिब्रेट भी किया। पहले उन्होंने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद भी लिया।

जाम से परेशान शहरवासी

शहर के मध्य में स्थित रामनिवास बाग में शपथ ग्रहण समारोह और प्रधानमंत्री मोदी समेत अनेक केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की जेएलएन मार्ग पर आवाजाही के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा। सुबह कार्यालय समय और कार्यक्रम समाप्त होने के समय कई स्कूलों की छुट्टी होने के कारण जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, गवर्नमेंट हॉस्टल, संसार चंद रोड, चौड़ा रास्ता सहित चारदीवारी क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया और जाम लग गया। वाहनों के निकलने की गति बहुत धीमी हो गई। प्रोग्राम खत्म होने के बाद करीब दो ढाई घंटे तक यातायात सुचारू नहीं हो पाया।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहर की यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था के लिए 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story