ईटानगर में बादल फटने से मची तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी का सैलाब

ईटानगर में बादल फटने से मची तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी का सैलाब
WhatsApp Channel Join Now
ईटानगर में बादल फटने से मची तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी का सैलाब


ईटानगर, 23 जून (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में रविवार को बादल फटने से तबाही मच गई। सुबह 10 बजे से हो रही भारी बारिश के बीच बादल फटने से शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैलाब आ गया। ईटानगर-नाहरलागुन को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 415 पर पानी नदी की तरह बहने लगा। राजधानी में हर तरफ तबाही मची हुई है।

सड़क पर चल रहे वाहन पानी की धारा में बहते नजर आ रहे थे। यह भी बताया गया है कि कई जगहों पर पेड़ गिर गए और विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन इसी दौरान हुए। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा गया है। ईटानगर प्रशासन ने राहत शिविर खोले हैं। लोगों की सहायता के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की अब तक सूचना नहीं है। ईटानगर के नीति विहार इलाके में सड़क किनारे खड़े वाहनों को किसी तरह पहाड़ियों से आये चट्टानों से बचाया गया। ईटानगर की टैगिन कॉलोनी की 12 स्कूटियां पानी में बह गईं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story