स्वच्छता अभियान सिर्फ एक अवधि के लिए नहीं , इसे भविष्य में जारी रखना होगा : मनाेहर लाल खट्टर
नई दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि स्वच्छता अभियान सिर्फ एक
अवधि के लिए नहीं है बल्कि इसे भविष्य में भी जारी रखना होगा। उन्होंने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (सीपीएसयू) से स्वच्छता कार्य इकाइयों
(सीटीयू) को अपनाने के लिए आगे आने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता लक्ष्य को अपनाने पर चर्चा करने के लिए सीपीएसयू के नेतृत्व के साथ उच्च स्तरीय बैठक के दौरान ये बातें कहीं आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने आज एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
मंत्रालय के मुताबिक, डीएमआरसी, एनआरसीटीसी, रेलटेल, आरआईटीईएस, आईआरसीटीसी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बीएसएनएल, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, हुडको, एनबीसीसी और अन्य सहित लगभग 45 सीपीएसयू के शीर्ष नेतृत्व के साथ हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्रालयों के नोडल अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। बैठक का उद्देश्य देश भर में स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करना था। अब तक 5 लाख से अधिक स्वच्छता कार्य इकाईयों ( सीटीयू ) को कायाकल्प के लिए नामित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।