सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट में केस टालने की मांग पर चिंता जताई

WhatsApp Channel Join Now
सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट में केस टालने की मांग पर चिंता जताई


नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट में मामलों की सुनवाई टालने के मुद्दे पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने चिंता जताई है। सीजेआई ने कहा कि उन्होंने कुछ डेटा इकट्ठा किया है। उसके मुताबिक सिर्फ आज ही 178 केसों में सुनवाई टालने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि यह अदालत तारीख पर तारीख कोर्ट बन जाए।

चीफ जस्टिस ने कहा कि सितंबर और अक्टूबर महीने में 3688 मामलों में सुनवाई टालने की मांग की गई। इससे मामलों पर शीघ्र सुनवाई करने का उद्देश्य विफल हो जाता है। चीफ जस्टिस ने हाई कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वहां ऐसा चलन नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story