एयर इंडिया विमान में खराबी पर मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी, डीजीसीए को जांच का निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
एयर इंडिया विमान में खराबी पर मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी, डीजीसीए को जांच का निर्देश


नई दिल्‍ली, 22 दिसंबर (हि.स)। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को एयर इंडिया एयरलाइन की फ्लाइट एआई-887 में टेक-ऑफ के तुरंत बाद तकनीकी खराबी आने पर संज्ञान लिया है। मंत्रालय ने विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इस मामले की पूरी जांच करके विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, यह विमान सुरक्षित उतर गया है, इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

आज सुबह मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को टेक-ऑफ के करीब एक घंटे बाद इंजन में खराबी आने के कारण दिल्ली लौटना पड़ा। इस बोइंग 777 में करीब 355 लोग सवार थे। एयर इंडिया के क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत टेक्निकल दिक्कत के कारण टेक-ऑफ के कुछ ही देर बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया।

मंत्रालय ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन को भी इस मामले की पूरी जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही मंत्रालय ने एयरलाइन को यात्रियों को हर तरह की मदद देने और उन्हें अगली फ्लाइट्स में एडजस्ट करने का भी निर्देश दिया। मंत्रालय ने कहा कि विमान एआई-887 सुरक्षित रूप से लैंड हो गया, और यात्रियों की सुरक्षा उनके लिए सबसे जरूरी है।

एयर इंडिया ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के जारी निर्देश का जवाब दिया है। एयरलाइन ने कहा कि जमीन पर हमारी टीमों ने सभी यात्रियों की इंतजार के दौरान मदद की और सभी को रिफ्रेशमेंट दिया गया। एयर इंडिया के सीनियर प्रतिनिधियों ने व्यक्तिगत रूप से ज़मीन पर यात्रियों से मुलाकात की और ज़रूरत पड़ने पर हर संभव मदद के लिए उपलब्ध थे। एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story