गडकरी व नायब सैनी के अमृतसर दौरे का विरोध करेंगे किसान, पुलिस मुस्तैद

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 8 दिसंबर (हि.स.)। शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान नेताओं ने रविवार काे अमृतसर आ रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के विराेध का ऐलान किया है। किसान आज दाेपहर दिल्ली कूच करेंगे। इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) का विरोध प्रदर्शन 300वें दिन में प्रवेश कर गया है। केंद्र सरकार अभी भी अड़ी हुई है। केंद्र की तरफ से बातचीत का काेई न्याैता किसानाें काे नहीं दिया गया है। पंधेर ने कहा कि हमने एक और बड़ी घोषणा की कि हम पंजाब में भाजपा नेताओं के प्रवेश का विरोध करेंगे।

पंधेर ने कहा कि पता चला है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज सहकार भारती के

कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए अमृतसर जा रहे हैं। हम पंजाब के किसानों से राज्य में उनके प्रवेश का विरोध करने का आह्वान करते हैं। पंधेर ने कहा कि आज पंजाब के कई जिलाें से किसान दिल्ली कूच के लिए शंभू बार्डर पर आ सकते हैं। पंजाब में आने वाले हरियाणा व केंद्र के नेताओं का विराेध किया जाएगा। किसान नेताओं के इस ऐलान के बाद अमृतसर में सहकार भारती समाराेह स्थल की सुरक्षा काे बढ़ा दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story