लोस चुनाव के लिए भाजपा-लोजपा ने बिहार में सीट बंटवारे को दिया अंतिम रूप: चिराग पासवान

लोस चुनाव के लिए भाजपा-लोजपा ने बिहार में सीट बंटवारे को दिया अंतिम रूप: चिराग पासवान
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव के लिए भाजपा-लोजपा ने बिहार में सीट बंटवारे को दिया अंतिम रूप: चिराग पासवान


नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।

राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं थी कि चिराग पासवान आईएनडीआई गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि चिराग पासवान के सोशल मीडिया पोस्ट से ऐसा दावा किया जा रहा है कि बिहार में उनके लिए सीट फाइनल हो गई है। वे हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story