शाह और नड्डा से मिले चिराग, बिहार की स्थिति पर अपनी चिंताओं से कराया अवगत

शाह और नड्डा से मिले चिराग, बिहार की स्थिति पर अपनी चिंताओं से कराया अवगत
WhatsApp Channel Join Now
शाह और नड्डा से मिले चिराग, बिहार की स्थिति पर अपनी चिंताओं से कराया अवगत


नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। बिहार में जारी सियासी उठापठक के बीच शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। इस दौरान लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने भी दोनों नेताओं से यहीं पर मुलाकात की।

मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज बिहार में क्या हो रहा है, ये जानना जरूरी था। इसी मुद्दे पर उन्होंने आज अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक की है। उन्होंने बिहार को लेकर अपनी चिंताएं उनके सामने रखी हैं। कई मुद्दों पर आश्वासन मिला है। गठबंधन को लेकर स्थिति काफी सकारात्मक है। आने वाले दिनों में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। उसके बाद हमारी पार्टी कोई स्टैंड लेगी। हम आज एनडीए का हिस्सा हैं।

उल्लेखनीय है कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पाला पलटकर भाजपा के साथ आ सकते हैं। वर्तमान में वे राजद के साथ राज्य में सरकार चला रहे हैं। चिराग की पार्टी ने पिछले चुनावों में नीतीश की पार्टी जनता दल (यू) के खिलाफ मोर्चा खोला था और विरोध में चुनाव लड़ा था।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story