छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन काे मिला तीन माह का एक्सटेंशन

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन काे मिला तीन माह का एक्सटेंशन


रायपुर, 30 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन अपने पद पर बने रहेंगे। सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अमिताभ जैन को तीन महीने की सेवा वृद्धि मिली है। इससे पहले आज उन्हें राज्यपाल रामेन डेका ने शाल श्रीफल ओढ़ाकर विदाई दे दी थी।

30 नवंबर, 2020 को छत्तीसगढ़ शासन के 12वें मुख्य सचिव के रूप में पदस्थ, अमिताभ जैन का जन्म 21 जून, 1965 को दुर्ग में हुआ। उनकी स्कूल शिक्षा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा से हुई है। अविभाजित मध्यप्रदेश में हायर सेकेंडरी 11वीं बोर्ड में वे टॉपर रहे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति 30 जून, 2025 को होने वाली थी। इस तारीख से पहले उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति को लेकर कई अटकलें थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story