भारत और न्यूजीलैंड की नौसेनाएं हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाएंगी

WhatsApp Channel Join Now
भारत और न्यूजीलैंड की नौसेनाएं हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाएंगी


- मुंबई में स्वदेशी विध्वंसक आईएनएस 'सूरत' का भी दौरा करेंगे न्यूजीलैंड के नौसेना प्रमुख

नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। रॉयल न्यूजीलैंड नौसेना के प्रमुख रियर एडमिरल गारिन गोल्डिंग ने मंगलवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान नौसेना सहयोग को मजबूत करने, समुद्री क्षेत्र, जल विज्ञान, क्षमता निर्माण और क्षमता वृद्धि पर ध्यान केंद्रित किया गया। चर्चा रक्षा सहयोग समझौता ज्ञापन के अनुरूप हुई, जिससे दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी को बल मिला। अपनी इस यात्रा के दौरान गारिन गोल्डिंग नई दिल्ली और मुंबई में उच्च-स्तरीय बैठकें करके परिचालन बातचीत करेंगे।

रॉयल न्यूजीलैंड नेवी के नौसेना प्रमुख रियर एडमिरल गारिन गोल्डिंग 16-21 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं, जिसका उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। उनकी यह यात्रा 17 मार्च को रायसीना डायलॉग में भाग लेने के साथ शुरू हुई। आज उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके भारत के वीरों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें नौसेना संबंधों को बढ़ाने, संयुक्त प्रशिक्षण पहल और समुद्री सहयोग पर चर्चा की गई।

न्यूजीलैंड के नौसेना प्रमुख यात्रा के दौरान चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ, सेना प्रमुख, वायु सेना प्रमुख और रक्षा सचिव सहित वरिष्ठ रक्षा नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। वह मुंबई भी जाएंगे, जहां वे पश्चिमी नौसेना कमान के कर्मियों से बातचीत करेंगे। वह स्वदेशी विध्वंसक आईएनएस 'सूरत' का दौरा करेंगे और जहाज रखरखाव और प्रौद्योगिकी में भविष्य के सहयोग के अवसरों का पता लगाएंगे। रियर एडमिरल गारिन गोल्डिंग की यात्रा भारत-न्यूजीलैंड रक्षा संबंधों के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो गहन नौसैनिक सहयोग को बढ़ावा देगी तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपसी हितों को सुदृढ़ करेगी।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

Share this story

News Hub