हरियाणा में जीत से पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न, मुख्यमंत्रियों ने भेजे बधाई संदेश

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा में जीत से पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न, मुख्यमंत्रियों ने भेजे बधाई संदेश


नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम केवल एक राज्य के लिए नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम न आने की निराशा भी दूर करने वाले साबित हो रहे हैं। जिस तरह से देश भर के भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं और हरियाणावासियों के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं, उसका यही संदेश है कि हरियाणा चुनाव परिणामों ने भाजपा को नई ऊर्जा से भर दिया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी इस ऐतिहासिक विजय के लिए कार्यकर्ताओंं का आभार व्यक्त किया तो बहुत दूर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूदगी में राज्य के नेताओं हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अभी हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में

भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई! 'विकसित हरियाणा-विकसित भारत' की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, माननीय मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP जी के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन की भाजपा सरकार की शक्ति पर हरियाणा की जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है। राष्ट्र प्रथम भाव से ओतप्रोत भाजपा को पुनः सेवा का सौभाग्य प्रदान करने के लिए सभी हरियाणावासियों का हार्दिक अभिनंदन!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा विधानसभा में भाजपा की जीत पर सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी को बधाई एवं शुभकामनाएं। हरियाणा की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है।’’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आदरणीय @narendramodi जी के नेतृत्व में @BJP4Haryana ने तीसरी बार जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने में सफलता पाई है। इस भव्य विजय के लिए पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को मेरा अभिनंदन। इस परिणाम से एक बात स्पष्ट है, #ModiKiGuarantee में ही भारत का पूर्ण विश्वास है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणामों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हरियाणा में आए फैसले के लिए पीएम मोदी को मेरी बधाई... यह पीएम मोदी पर लोगों के विश्वास की जीत है। यह दर्शाता है कि हरियाणा के लोगों ने सब कुछ नकार दिया है और विकास की राजनीति को स्वीकार किया है... जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की जीत हुई है। कहा जाता था कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद खून की नदियां बहेंगी लेकिन चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुए हैं... यह पाकिस्तान को करारा तमाचा है जो सोचता था कि केवल सेना ही जम्मू-कश्मीर को नियंत्रित कर सकती है...

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, हम सभी जानते थे कि हरियाणा में बहुत अच्छे नतीजे आएंगे और हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है... जनता ने एक बार फिर भाजपा पर अपना विश्वास जताया है। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। मैं सभी को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहती हूं।

केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, मुद्दा (चुनाव का) यह था कि हमने हरियाणा के पहलवानों, किसानों, युवाओं के लिए जो काम किया है, कांग्रेस वह कभी नहीं कर सकती। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि इस जीत का श्रेय हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं और राज्य के लोगों को जाता है... हमारे सीएम ने पहले ही कहा था 'एक दिन आएगा जब जनता देगी जवाब और ये (कांग्रेस) एक ही बात कहेंगे कि ईवीएम खराब है'...

भाजपा की जीत से उत्साहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इस चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा में आई जलेबी तलकर कार्यकर्ताओं में बांटते नजर आए। राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओड़िसा सहित देश भर के सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बधाई संदेश भेजे हैं और राज्य में भाजपा के मुख्यालयों पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story