धर्मगुरु दलाई लामा का सिक्किम पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
हेडिंग में संशोधन के साथ पुन जारी
गंगटोक, 11 दिसंबर (हि.स.)। धर्मगुरु 14वें दलाई लामा अपनी चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार सुबह सिक्किम पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, कैबिनेट मंत्रियों और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। लामा हेलीपैड से राजधानी के एक स्थानीय होटल के लिए रवाना हुए, जहां वह सिक्किम की अपनी यात्रा के दौरान रुकेंगे।
सुबह बागडोगरा हवाईअड्डे (पश्चिम बंगाल) से हेलीकॉप्टर से राजधानी गंगटोक के लीबिंग स्थित भारतीय सेना के हेलीपैड पर उतरे। दलाई लामा के स्वागत के लिए हेलीपैड के पास वीसी गंजु लामा द्वार से राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के दोनों ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतार में खड़े थे। भक्तों ने दलाई लामा को प्रणाम कर स्वागत किया। दलाई लामा ने भी अपनी गाड़ी से हाथ हिलाकर भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया।
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य आज होटल में दलाई लामा से मुलाकात करेंगे। दलाई लामा 12 दिसंबर को राजधानी गंगटोक के पाल्जोर स्टेडियम में एक धार्मिक प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होंगे और 14 दिसंबर को सिक्किम से वापस लौटेंगे।
उल्लेखनीय है कि दलाई लामा इस वर्ष अक्टूबर में सिक्किम का दौरा करने वाले थे। सिक्किम सरकार ने उनके आगमन की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन 3 व4 अक्टूबर की रात को तीस्ता जल प्रलय के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।