रेल परियोजनाओं के लिए जमीन सहज रूप से मुहैया कराएं मुख्यमंत्री : अश्विनी वैष्णव
रांची, 21 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेल परियोजनाओं के लिए जमीन सहज रूप से मुहैया कराएं क्योंकि रेलवे ट्रैक या रेलवे स्टेशन बनाने में परेशानी होती है। चुटिया के पावर हाउस के पास रेलवे अंडरपास बनाने के लिए प्रपोजल आने के 40 दिनों के अंदर काम की स्वीकृति देने की बात कही। अश्विनी वैष्णव मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि झारखंड में 57 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की मंजूरी दी गई है। रेल मंत्री ने स्पेशल ट्रेन और अन्य कई ट्रेन लेट चलने के मामले में कहा कि पटरियों की कमी होने की वजह से ट्रेन लेट चल रही है।
उन्होंने पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं पर कहा कि अब भी 55 प्रतिशत सब्सिडी रेल मंत्रालय दे रहा है।राज्य में ईडी की कार्र वाई के संबंध में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसा काम ही क्यों करते हैं। मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ,और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।