बिरसा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, स्मृति चिह्न देकर किया विदा

WhatsApp Channel Join Now
बिरसा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, स्मृति चिह्न देकर किया विदा


रांची, 15 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार काे रांची के बिरसा एय़रपोर्ट पर मुलाकात की। ये मुलाकात तब हुई जब प्रधानमंत्री जमशेदपुर में चुनावी सभा करने के बाद लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन भूमि झारखंड आगमन पर नरेन्द्र मोदी का रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा परिसर में मुख्यमंत्री सोरेन ने स्वागत किया। साथ ही प्रधानमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें विदाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story