उत्तर बंगाल में भारी बारिश और तूफान से तबाही के बीच मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने डाला डेरा

उत्तर बंगाल में भारी बारिश और तूफान से तबाही के बीच मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने डाला डेरा
WhatsApp Channel Join Now
उत्तर बंगाल में भारी बारिश और तूफान से तबाही के बीच मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने डाला डेरा


उत्तर बंगाल में भारी बारिश और तूफान से तबाही के बीच मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने डाला डेरा


जलपाईगुड़ी, 01 अप्रैल (हि.स.)। आंधी-तूफान और भारी बारिश की वजह से हुई तबाही के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस ने उत्तर बंगाल का दौरा किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार रात जलपाईगुड़ी पहुंचीं। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और अस्पताल जाकर घायलों से बात की। मुख्यमंत्री ने रविवार को तूफान से प्रभावित जलपाईगुड़ी, मैनागुड़ी के सभी इलाकों का दौरा किया। जब वह अपने होटल लौटीं तो रात के ढाई बज रहे थे। फिलहाल, ममता मालबाजार के चाल्सा के एक होटल में हैं।

राज्यपाल सीवी आनंद बोस सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हुए। वह सुबह करीब छह बजे कोलकाता एयरपोर्ट से बागडोगरा के लिए रवाना हुए। सुबह 8:30 बजे के आसपास बागडोगरा पहुंचे। राज्यपाल ने जलपाईगुड़ी घटना पर दुख जताया। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। राज्यपाल ने कहा कि जलपाईगुड़ी में तूफान से जानमाल का नुकसान हुआ है। कई घायल हैं। मैं चिंतित हूं। मैंने संबंधित विभाग से बात की है। हालात से निपटने के लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं। मैं वहां जाकर स्थिति देखूंगा, लोगों से बात करूंगा। जो भी संभव होगा मैं करूंगा।

उल्लेखनीय है कि रविवार को अचानक आये तूफान से जलपाईगुड़ी शहर, मैनागुड़ी, धूपागुड़ी का एक बड़ा इलाका प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री ने रात में कहा कि पांच लोगों की मौत हो गयी है। जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें से दो जलपाईगुड़ी शहर के रहने वाले हैं। एक गौशाला मोड़ और दूसरा सेन पारा निवासी था। दो अन्य लोग मैनागुड़ी के वार्निश इलाके के निवासी बताये जा रहे हैं। रात को ममता बनर्जी इन सभी प्रभावित परिवारों के घर गयी। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी चुनाव चल रहा है। आदर्श आचार संहिता लागू है इसलिए वह वित्तीय मुआवजे के बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story