मुख्यमंत्री ने रोहतास और औरंगाबाद के लिए पेय जलापूर्ति योजना समेत कई योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने रोहतास और औरंगाबाद के लिए पेय जलापूर्ति योजना समेत कई योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन


डेहरी आन सोन, 2 सितंबर (हिस) रोहतास जिले के डेहरी आन सोन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेहरी ,सासाराम, औरंगाबाद में सोन नदी से होने वाले जलापूर्ति योजना, आईटीआई में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस, आंगनबाड़ी केंद्रों,खेल मैदान समेत कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन सोमवार शाम को किया।

मुख्यमंत्री 4.10 बजे शाम में डेहरी पहुंचे । स्थानीय एनिकट में डेहरी ,औरंगाबाद और सासाराम के13अरब 47करोड़ की लागत से बनने वाली पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने ऐनिकट बराज का निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जलापूर्ति योजना की विस्तृत जानकारी दी।

यहां 1872 में बने एनिकट बराज को मरम्मत करा कर पानी का भंडारण किया जाएगा ।बस्तीपुर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा। जहां से सोन के सतही जल का उपयोग कर पाइप लाइन के माध्यम से तीनो शहरो में पेय जल की आपूर्ति की जाएगी ।

स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में निर्मित सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से बने सेंटर आफ एक्सीलेंस का निर्माण लगभग तीन करोड़ की लागत से किया गया है । इस आईटीआई के छात्र आधुनिक तकनीकी के माध्यम से अध्यापन करेंगे। अब यहां के छात्र को इंडस्ट्रीज 4.0 टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण मिलेगा । पंचायत के बस्तीपुर में उच्च विद्यालय , आंगनवाड़ी भवन व पुस्तकालय का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

उन्होंने जिले के 372 आंगनबाड़ी केंद्रों के जीणोद्धार, विभिन्न प्रखंडों में 66 पुस्तकालय भावनाओं के निर्माण मुख्यमंत्री सोलर योजना के तहत विभिन्न प्रखंडों में 648 सोलर लाइट 17 आंगनबाड़ी केदो 21 पंचायत में खेल मैदान और खेल सुविधाओं का निर्माण का शिलान्यास किया उन्होंने 13 आंगनबाड़ी केदो का उद्घाटन भी किया।

मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जिले के प्रभारी मंत्री जयंत कुमार श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह सासाराम के सांसद मनोज कुमार समेत कई पूर्व सांसद विधायक और एनडीए के नेता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story