राष्ट्रपति से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
रांची, 15 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना साेरेन के साथ सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद राष्ट्रपति से हेमंत सोरेन की यह पहली मुलाकात है। हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर राष्ट्रपति के साथ फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि राष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात हुई।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।