हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात


नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मुलाकात की तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए पोस्ट किया, “हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।”

मुख्यमंत्री ने भी एक्स पर पोस्ट किया कि विश्व पटल पर सबसे लोकप्रिय जननेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। हरियाणवासियों से प्रधानमंत्री मोदी का लगाव और संवेदनशीलता अद्भुत है। हमें पूर्ण विश्वास है कि मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश और हमारा प्रदेश हरियाणा सुख, समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास की सीढ़ियां चढ़ते हुए अनेक ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story