मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- तेलंगाना की जनता कमल खिलाने के लिए तैयार
देहरादून/हैदराबाद, 25 अप्रैल (हि.स.)। समान नागरिक संहिता यूसीसी लागू कर देश के लिए रोल मॉडल बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा का लक्ष्य ‘अबकी बार 400 पार’ भेदने के साथ कमल खिलाने के लिए गुरुवार को तेलंगाना की धरती पर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। साथ ही धामी ने मतदाताओं से फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए निजामाबाद से अरविंद धर्मपुरी को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए जनसमर्थन मांगा।
मुख्यमंत्री धामी तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार अरविंद धर्मपुरी के नामांकन और जीत की हुंकार भरने गए हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक युवा मुख्यमंत्री धामी के प्रचार कार्यक्रम में मातृशक्ति और युवाशक्ति की झलक दिखी। अपार भीड़ देख मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निजामाबाद के साथ तेलंगाना की जनता एक बार फिर भारी मतों से कमल खिलाने के लिए तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।