भारत के मुख्य न्यायाधीश ने सीबीआई अधिकारियों व कर्मियों को पदक प्रदान किए
नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉक्टर वाई चंद्रचुड़ ने आज (सोमवार) भारत मंडपम में “बेहतर आपराधिक न्याय हेतु तकनीकी अंगीकरण” विषय पर व्याख्यान दिया। इस मौके पर डाक्टर वाई चंद्रचुड़ ने सीबीआई के 06 अधिकारियों व कर्मियों को विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) एवं 29 अधिकारियों व कर्मियों को सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदक भी प्रदान किए।
इस अवसर पर सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। अपने संस्थापक निदेशक को श्रद्धांजलि के रूप में सीबीआई वर्ष 2000 से ‘डीपी कोहली स्मृति व्याख्यान’ का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में सीबीआई ने अपने स्थापना दिवस 01 अप्रैल 2024 को अपने संस्थापक निदेशक की स्मृति में व्याख्यान का आयोजन किया।
इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय तथा राऊज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली के कई न्यायाधीश, केंद्रीय सचिव, सीवीसी, लोक पाल के सदस्य उपस्थित रहे। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, केंद्रीय एजेंसियों, परावर्तन निदेशालय व राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख भी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।