(अपडेट) छत्तीसगढ़ में बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सात नक्सली मारे गए
नारायणपुर/रायपुर, 23 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर में अबूझमाड़ क्षेत्र में ओरछा थाना क्षेत्र के रेकावाही के जंगल में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से सात हथियार भी पुलिस को मिले हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घटनास्थल से मिले हथियारों में आधुनिक हथियार भी हैं। इसके अलावा 12 नक्सलियों के घायल होने का दावा पुलिस ने किया है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नारायणपुर एवं बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की लड़ाकू बटालियन प्लाटून नंबर 16 के कमांडर मल्लेश और इंद्रावती एरिया कमिटी के कई नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी।सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें सर्च अभियान पर निकली थी। इस दौरान संयुक्त मोर्चा और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।अबूझमाड़ क्षेत्र में ओरछा थाना क्षेत्र के रेकावाही के जंगल में गुरुवार की सुबह से देर दोपहर तक हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को मार गिराया। 12 नक्सलियों के घायल होने की बात सामने आ रही है। 2 के शव नारायणपुर पुलिस और 5 नक्सलियों के शव अबूझमाड़ पुलिस ने बरामद किए है।
सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों के शव बरामद करने के साथ ही 5 नक्सलियों को मौके से जिंदा गिरफ्तार किया है। आस-पास के इलाकों में सर्चिंग जारी है। इसके साथ ही इस वर्ष मारे गए नक्सलियों की संख्या 116 हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।