छत्तीसगढ़ में पांच लाख की इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के सामने किया समर्पण



सुकमा/रायपुर, 16 मार्च (हि.स.)। पिछले 20 सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय रही पांच लाख की इनामी महिला नक्सली ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सुनील शर्मा व एएसपी ओम चंदेल के समक्ष समर्पण किया है। इस दौरान डीएसपी परमेश्वर तिलकवार व संजय सिंह मौजूद रहे।

पुलिस के अनुसार महिला नक्सली आमदई एलजीएस कमांडर संतो उर्फ रामे पूर्व बस्तर डिवीजन में सक्रिय रही है। साथ ही 2009 से 2013 तक वो जगदलपुर जेल में रही। उसके बाद फिर से 2014 में आमदई कमेटी सदस्य के पद पर सक्रिय थी। महिला नक्सली को प्रोत्साहन राशि दी गई और पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहन ठाकुर/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story