छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियारों का जखीरा बरामद
रायपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में पुलिस के संयुक्त दल की मंगलवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में कुछ नक्सली पकड़े गए हैं जबकि कुछ नक्सली घायल हो गए हैं। इस दौरान नक्सलियों के हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल के जवान घटनास्थल से लौट रहे हैं।उन्होंने बताया कि बीएसएफ और नारायणपुर पुलिस की संयुक्त टीम नक्सलियों के हथियार बनाने वाली जगह माड़ क्षेत्र तक सर्चिंग करते हुए पहुंच गई थी। जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों का दबाव बढ़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। कुछ नक्सली पकड़े गए हैं, जबकि कुछ के घायल होने की खबर है।
पखांजूर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ल के अनुसार इस संयुक्त कार्रवाई में जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जवानों ने नक्सलियों का हथियार बनाने का कारखाना ध्वस्त कर दिया, जो कि टेकमेटा और कोंगे के वन क्षेत्र में था। नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में देशी रॉकेट लांचर बरामद किए गए हैं। कई नक्सलियों के मारे जाने की भी आशंका है।
हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।