छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणामों से हम हताश नहीं : कुमारी सैलजा
नई दिल्ली, 08 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणामों से हम निराश जरूर हुए, लेकिन हताश नहीं हैं। कांग्रेस पूरी ऊर्जा के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगी और हम जीत हासिल करेंगे।
छत्तीसगढ़ चुनावी नतीजों को लेकर दिल्ली में समीक्षा बैठक के बाद सैलजा ने मीडिया से कहा कि हम चुनाव हार गए, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है। हमने जनता का विश्वास हासिल किया है। हम निराश हुए हैं, लेकिन हताश नहीं हुए हैं। आने वाले समय में हम मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भघेल, त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।