छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप को लेकर ईडी की आरटीओ एजेंट के घर पर दबिश

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप को लेकर ईडी की आरटीओ एजेंट के घर पर दबिश
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप को लेकर ईडी की आरटीओ एजेंट के घर पर दबिश


रायपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। महादेव सट्टा ऐप को लेकर ईडी ने शनिवार को पावर हाउस भिलाई में आरटीओ एजेंट राजेश मिश्रा के घर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि राजेश ने महादेव ऐप की रकम अपने पास लेकर ब्लैक मनी को वाइट किया है। अधिकारियों के अनुसार यह जानकारी राजेश के बैंक विवरण से ज्ञात हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी के अधिकारी पावर हाउस भिलाई में एक आरटीओ एजेंट राजेश मिश्रा के घर शाम को पहुंचे। उस वक्त आरटीओ एजेंट राजेश मिश्रा घर पर नहीं था । फिलहाल ईडी के अधिकारियों ने उनके भाई से पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान राजेश मिश्रा की बुजुर्ग मां बेहोश हो गई, जिन्हें उठाकर घर के अंदर ले जाया गया। ईडी की टीम ने दुर्ग में कार्रवाई से पहले दुर्ग में ही गिरफ्तार आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी को पूछताछ के लिए समन भेजा था। भीम सिंह की पत्नी पर आरोप है कि उसके खाते में बड़ी-बड़ी रकमों का ट्रांजेक्शन हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story