छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा को मिला छह महीने का सेवा विस्तार
नई दिल्ली, 3 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा को छह महीने का सेवा विस्तार दिया है।
अशोक जुनेजा 1989 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। इस साल चार अगस्त को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शनिवार को अशोक जुनेजा, आईपीएस (सीएच:1989) पुलिस महानिदेशक (एचओपीएफ), छत्तीसगढ़ को 4 अगस्त, 2024 से आगे 6 महीने की अवधि के लिए सेवा विस्तार देने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।