छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने महादेव का नाम जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया : शाह
रायपुर/जशपुर, 09 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला पहुंचे। शाह यहां बगीचा में भाजपा के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजा, तो उस प्वाइंट को शिवशक्ति प्वाइंट नाम देकर भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का काम किया और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी। कांग्रेस के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार का राज रहा। यहां ढेर सारे घोटाले कांग्रेस सरकार ने की है।
शाह ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने राम मंदिर बनने नहीं दिया और राहुल को बता रहा हूं कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन नरेंद्र मोदी करेंगे। शाह ने धर्मांतरण का भी मुद्दा उठाया। आदिवासी बाहुल्य जशपुर विधानसभा सीट में बगीचा शहर के लोग और पाठ इलाके के आदिवासी हजारों की संख्या में में शाह को देखने-सुनने पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गेवेन्द्र/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।