छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान का बलिदान

WhatsApp Channel Join Now

बीजापुर/रायपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान बलिदानी हो गया। 19वीं बटालियन छत्तीसगढ़ आर्म्ड फाॅर्स के जवान मनोज पुजारी (26वर्ष ) तोयनार-फरसेगढ़ सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जानकारी के अनुसार मनोज पुजारी रोड सेक्योरिटी ऑपरेशन ड्यूटी पर थे। घटना स्थल मोरमेड जंगल में स्थित है, जो तोयनार से लगभग 4 किलोमीटर दूर फरसेगढ़ की ओर है। उन्होंने बताया कि जब जवानों की टुकड़ी सड़क निर्माण स्थल की ओर गश्त कर रही थी, उसी दौरान यह विस्फोट हुआ। ब्लास्ट इतना तीव्र था कि जवान का मौके पर ही बलिदान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियाँ रवाना कर दी गई हैं। इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि इस ऑपरेशन की विस्तृत रिपोर्ट अभियान पूर्ण होने के बाद में जारी की जाएगी।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story