छत्तीसगढ़ : अंबिकापुर में भूकंप के झटके
अंबिकापुर/रायपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मंगलवार की दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.3 नापी गई है। किसी जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है। इसका केंद्र 132 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के सिंगरौली में था। जुलाई 2022 से सरगुजा संभाग में 6 बार भूकंप आया है। सरगुजा संभाग भूकंप के लिहाज से फाल्ट जोन में माना जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।